Features of Indian economy on the eve of Independence
( स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषताएं )
Stagnant Economy At the time of attaining independence, the Indian economy merges perfectly, the pace of the economy is called an economy in which there is little or no growth.
2. पिछड़ी हुई अर्थव्यवस्था स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारतीय अर्थव्यवस्था एक पिछड़ी हुई अर्थव्यवस्था थी। पिछड़ी हुई अर्थव्यवस्था व्यवस्था होती है जिसमें प्रति व्यक्ति आय बहुत कम होती हैं।
Backward Economy At the time of independence, Indian economy was a backward economy. Backward economy is a system in which per capita income is very low.
3. औद्योगिक पिछड़ापन
a) छोटे स्तर के उद्योग खत्म हो रहे थे।
b) देश में उद्योगों की कमी थी।
Industrial backwardness
a) Small Scale industries were ending.
b) There was a shortage of industries in the country.
4. अनियंत्रित निर्धनता जनसंख्या का बड़ा भाग बहुत निर्धन था। लोग एक दिन में दो वक्त का भोजन भी प्राप्त नहीं कर पाते थे। उनके पास निवास और वस्त्रों का अभाव था। यह सब बेरोजगारी और अशिक्षा के कारण था।
4. Uncontrolled Poverty A large part of the population, very poor people could not even get food for two days in a day, they lacked residence and clothes, all due to unemployment and illiteracy.
5. आधारित संरचना का कम विकास उस समय आधारिक संरचना विकास बहुत ही कम था। संचार, परिवहन के साधन, बिजली / ऊर्जा का उत्पादन इन में शामिल है।
5. Less development of the infrastructure structure At that time, the development of the basic structure was very less, means of communication, transportation, production of electric energy, these include.
6. आयात पर भारी निर्भरता देश को मशीनरी और उत्पादन के अन्य उपकरणों के लिए आयात पर निर्भर रहना पड़ता था।
6. Heavy dependence on imports The country had to depend on imports for machinery and other equipment of production.
7. सीमित शहरीकरण स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारत की अधिकांश जनसंख्या गांव में रहती थी। सन 1948 में केवल 14% जनसंख्या शहरों में रहती थी जबकि 86% जनसंख्या गांव में रहती थी।
8. Limited urbanization At the time of independence, most of the population of India lived in the village. In 1948, only 14% of the population lived in the cities while 86% of the population lived in the village.
स्वतंत्रता के समय कृषि क्षेत्र
( Agricultural sector at the time of independence )
1) अनिश्चितता की अधिक मात्रा : कृषि में अधिक मात्रा में अनिश्चितता पाई जाती थी। क्योंकि इसकी कृषि पर निर्भरता बहुत अधिक थी। अच्छी वर्षा का अर्थ था अच्छा उत्पादन तथा कम वर्षा का अर्थ था कम उत्पादन।
1) High amount of uncertainty : There was a lot of uncertainty in agriculture because its dependence on agriculture was very high. Good rainfall meant good production and less rainfall meant less production.
2) निर्वाह खेती का प्रभुत्व : कृषि को अधिकतर निर्वाह के साधन के रूप में किया जाता था। निर्वाह खेती खेती का वह रूप है, जिसमें फसलों का उत्पादन परिवार की मूल आवश्यकता को पूरा करने के लिए किया जाता है।
2) Dominance of subsistence farming: Agriculture was mostly done as a means of subsistence. Subsistence farming is the form of farming in which crops are produced to meet the basic needs of the family.
3) भूमि के स्वामी तथा उसे जोतने वाले किसानों के बीच खाई : ब्रिटिश शासन के दौरान कृषि की एक विशेषता यह भी थी, कि भूमि के स्वामी तथा भूमि को जोतने वाले किसानों के बीच खाई थी।
भूमि के स्वामी फसलों के हिस्सेदार तो थे। किंतु उत्पादन की लागत में उनका कोई हिस्सा नहीं होता था। भूमि पर खेती करने वाले किसानों को जो पारिश्रमिक प्राप्त होता था, उससे वे केवल अपना निर्वाह ही कर पाते थे।
3) Gap between the owner of the land and the cultivators who cultivate it : During the British rule, there was also a feature of agriculture, that there was a trench between the owner of the land and the farmers who plowed the land.
The owner of the land was a shareholder of the crops. But they had no share in the cost of production. The remuneration received by the farmers cultivating the land, they could only do their subsistence.
स्वतंत्रता के समय औद्योगिक क्षेत्र
हस्तशिल्प का पतन : ब्रिटिश शासन से पहले भारत का हस्तशिल्प उद्योग अपनी गुणवत्ता के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध था। ब्रिटिश शासन के कारण इस उद्योग का पतन हो गया। ऐसा ब्रिटिश सरकार की नीतियों के कारण हुआ।
Fall of Handicrafts: Before the British rule, India's handicraft industry was famous all over the world for its quality. This industry collapsed due to British rule. This happened due to the policies of the British Government.
1) राज्य की विभेद मुल्क प्रशुल्क नीति : इस नीति के अंतर्गत
a ) बिना निर्यात शुल्क के भारत से कच्चे माल का निर्यात किया गया।
b) बिना आयात शुल्क के ब्रिटिश औद्योगिक उत्पाद का भारत में आयात किया गया।
उसी समय भारतीय हस्तशिल्प उत्पाद के निर्यात पर भारी शुल्क लगाए गए। जिसकी वजह से ब्रिटिश वस्तुओं की मात्रा भारतीय बाजार में अधिक बढ़ गई और भारतीय हस्तशिल्प वस्तुओं की बिक्री कम होने लगी।
1) Differential tariff policy of the state: Under this policy
a) Raw materials were exported from India without any export duty.
b) British industrial product was imported into India without import duty.
At the same time heavy duties were imposed on the export of Indian handicraft product. Due to which the quantity of British goods increased in the Indian market and the sale of Indian handicrafts started decreasing.
No comments:
Post a Comment