अध्याय - 3 आय और रोजगार का निर्धारण
समग्र माँग :- एक अर्थव्यवस्था के समस्त क्षेत्रों के द्वारा एक दिए हुए एक निश्चित समयावधि में एवं एक दिए हुए आय स्तर पर समस्त अंतिम वस्तुओं एवं सेवाओं के नियोजित क्रय के कुल मूल्य को समग्र मांग कहते हैं । किसी भी एक अर्थव्यवस्था में वस्तुओं व सेवाओं की कुल मांग को समग्र मांग ( AD ) कहते हैं इसे कुल व्यय के रूप में भी मापा जाता है ।
समग्र मांग के मुख्य घटक निम्न हैं :-
( i ) उपभोग व्यय ( C ) .
( ii ) निवेश व्यय ( I )
( ii ) सरकारी व्यय ( G ) .
( iv ) शुद्ध निर्यात ( X - M ) .
इस प्रकार , AD = C + I + G + ( X - M ) दो क्षेत्रों वाली अर्थव्यवस्था में AD = C + I .
समग्र पूर्ति :- एक अर्थव्यवस्था में सभी उत्पाद की इकाईयों के द्वारा एक निश्चित समयावधि में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं एवं सेवाओं के नियोजित कुल मूल्य को समग्र पूर्ति कहते हैं । समग्र पूर्ति के मौद्रिक मूल्य को ही राष्ट्रीय आय कहते हैं । अर्थात् राष्ट्रीय आय सदैव समग्र पूर्ति के समान होती है । AD = C + S समग्र पूर्ति देश के राष्ट्रीय आय को प्रदर्शित करती है ।
AS = Y ( राष्ट्रीय आय )
उपभोग फलनः-
उपभोग फलन आय ( Y ) और उपभोग ( C ) के बीच फलनात्मक सम्बन्ध को दर्शाता है ।
c = f ( Y )
यहाँ C = उपभोग
Y = आय
f = फलनात्मक सम्बन्ध
उपभोग फलन की समीकरण :-
_ C = C + MPC . Y .
स्वायत्त उपभोग ( C ) :- स्वायत्त उपभोग से हमारा आशय उस उपभोग से है जो आय के शून्य स्तर पर जो उपभोग होता है उसे स्वायत्त उपभोग कहते हैं । इसमें आय में परिवर्तन होने पर भी परिवर्तन नहीं होता , अर्थात् यह आय बेलोचदार होता है ।
प्रत्याशित उपभोग ( Anticipated consumption ):- जब राष्ट्रीय आय के मिश्रित स्तर पर नियोजित निवेश किया जाता हैं तो इस निवेश को प्रत्याशित उपभोग कहते है ।
प्रेरित उपभोग :- उस उपभोग स्तर से है जो प्रत्यक्ष रूप से आय पर निर्भर करता है । 0
उपभोग प्रवृति :-
उपभोग प्रवृत्ति दो प्रकार की होती है
( 1 ) औसत उपभोग प्रवृत्ति ( APC )
( 2 ) सीमांत उपभोग प्रवृत्ति ( MPC )
औसत उपभोग प्रवृत्ति ( APC ) :- औसत प्रवृत्ति को कुल उपभोग तथा कुल आय के बीच अनुपात के रूप में परिभाषित किया जाता है ।
APC = कुल उपभोग ( C ) / कुल आय ( Y )
APC के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बिन्दु :-
( i ) APC इकाई से अधिक रहता है जब तक उपभोग राष्ट्रीय आय से अधिक होता है । समविच्छेद बिन्दु से पहले , APC > 1 .
( ii ) APC = 1 जब उपभोग और आय बराबर होती हैं, तब समविच्छेद बिन्दु पर APC इकाई के बराबर होता है। C = Y
( iii ) आय बढ़ने के कारण APC लगातार घटती है ।
( iv ) APC कभी भी शून्य नहीं हो सकती , क्योंकि आय के शून्य स्तर पर भी स्वायत्त उपभोग होता है ।
सीमांत उपभोग प्रवृत्ति ( MPC ) :- उपभोग में परिवर्तन तथा आय में परिवर्तन के अनुपात को , सीमांत उपभोग प्रवृत्ति ( MPC ) कहते हैं ।
MPC का मान सदैव शून्य तथा एक के बीच में रहता है । लेकिन यदि सम्पूर्ण अतिरिक्त आय का उपभोग कर लिया जाता है तब ∆C = ∆Y , अत : MPC = 1 . इसके विपरीत यदि सम्पूर्ण अतिरिक्त आय की बचत कर ली जाती है तो ∆C = 0. अत : MPC = 0.
बचत फलन :- बचत और आय के फलनात्मक सम्बन्ध को दर्शाता है ।
s = f ( Y ) जहाँ,
s = बचत
Y = आय
f = फलनात्मक सम्बन्ध .
बचत फलन का समीकरण :-
S = - S . + SY . ( जहाँ s = MPS )
दो प्रकार की बचत प्रवृत्ति होती है : -
{ APS तथा MPS }
औसत बचत प्रवृत्ति ( APS ) :- कुल बचत तथा कुल आय के बीच के अनुपात को औसत बचत प्रवृत्ति (APS) कहते हैं ।
औसत बचत प्रवृत्ति APS की विशेषताएँ :-
1 . APS कभी भी इकाई या इकाई से अधिक नहीं हो सकती क्योंकि कभी भी बचत आय के बराबर तथा आय से अधिक नहीं हो सकती ।
2 . APS शून्य हो सकती है। समविच्छेद बिन्दु पर जहाँ C = Y है तब S = 0 .
3 . APS ऋणात्मक या इकाई से कम हो सकता है । समविच्छेद बिन्दु से नीचे स्तर पर APS ऋणात्मक होती है । क्योंकि अर्थव्यवस्था में अबचत ( Dissavings ) होती है तथा C > Y .
4 . APS आय के बढ़ने के साथ - साथ बढ़ती हैं।
सीमांत बचत प्रवृत्ति ( MPS ) :- आय में परिवर्तन के फलस्वरूप बचत में परिवर्तन के अनुपात को सीमांत बचत प्रवृत्ति कहते हैं ।
![सीमांत बचत प्रवृत्ति ( MPS ) सीमांत बचत प्रवृत्ति ( MPS )](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiLOPN2Okc4RDJCwaO8wdV35NoJnBbed5MWF1nPjixDTEfUc867NKd9aRhUj0U9_XTa0hEO6KXdPI9IW_YevJ89SrejDGdIhkVy29S7SP8OfsNlwU4G7fX98lgxP7nzvAMt8y5J0kOgvsU/s16000/33.jpg)
✴️ MPS का मान शून्य तथा इकाई ( एक ) के बीच में रहता है । लेकिन यदि
( i ) यदि सम्पूर्ण अतिरिक्त आय की बचत कर ली जाती है , तब AS = AY , अत : MPS = 1 .
( ii ) यदि सम्पूर्ण अतिरिक्त आय को उपभोग कर ली जाये , तब AS = 0 , अतः MPS = 0 .
औसत उपभोग प्रवृत्ति ( APC ) और औसत प्रवृत्ति ( APS ) के बीच सम्बन्ध :-
APC + APS = 1 यह सदैव ऐसा ही होता है , क्योंकि आय का या तो उपभोग किया जाता है या फिर उसकी बचत की जाती है । प्रमाणः Y = C + S
दोनों पक्षों का Y से भाग देने पर,
1 = APC + APS
अथवा APC = 1 - APS या APS = 1 - APC | इस प्रकार APC तथा APS का योग हमेशा इकाई के बराबर होता है ।
सीमांत उपभोग प्रवृत्ति ( MPC ) तथा सीमांत बचत प्रवृत्ति ( MPS ) में सम्बन्ध :-
सदैव MPC + MPS = 1 ; MPC हमेशा सकारात्मक होती है तथा 1 से कम होती है । इसलिए MPS भी सकारात्मक तथा 1 से कम होनी चाहिए । प्रमाण ∆Y = ∆C + ∆S .
दोनों पक्षों को AY से भाग करने पर
1 = MPC + MPS अथवा MPC = 1 - MPS अथवा
MPC = 1 - MPC
✴️ एक अर्थव्यवस्था में एक वित्तीय वर्ष में पूँजीगत वस्तुओं के स्टॉक में वृद्धि को पूँजी निर्माण / निवेश कहते हैं ।
( i ) प्रेरित निवेश
( ii ) स्वतंत्र निवेश
प्रेरित निवेश :- प्रेरित निवेश वह निवेश है जो लाभ कमाने की भावना से प्रेरित होकर किया जाता है । प्रेरित निवेश का आय से सीधा सम्बन्ध होता है ।
स्वतंत्र ( स्वायत्त ) निवेश :- स्वायत्त निवेश वह निवेश है जो आय के स्तर में परिवर्तन से प्रभावित नहीं होता अर्थात् आय निरपेक्ष होता है ।
नियोजित बचत :- एक अर्थव्यवस्था के सभी गृहस्थ ( बचतकर्ता ) एक निश्चित समय अवधि में आय के विभिन्न स्तरों पर जितनी बचत करने की योजना बनाते हैं , नियोजित बचत कहलाती है ।
नियोजित निवेश :- एक अर्थव्यवस्था के सभी निवेशकर्ता आय के विभिन्न स्तरों पर जितना निवेश करने की योजना बनाते हैं , नियोजित निवेश कहलाती है ।
वास्तविक बचत :- अर्थव्यवस्था में दी गई अवधि के अंत में आय में से उपभोग व्यय घटाने के बाद , जो कुछ वास्तव में शेष बचता है , उसे वास्तविक बचत कहते हैं ।
वास्तविक निवेश :- किसी अर्थव्यवस्था में एक वित्तीय वर्ष में किए गए कुल निवेश को वास्तविक निवेश कहा जाता है । इसका आंकलन अवधि के समाप्ति वास्तविक पर किया जाती है ।
आय का संतुलन स्तर :- आय का वह स्तर है जहाँ समग्र माँग , उत्पादन के स्तर ( समग्र पूर्ति ) के बराबर होती है अत : AD = AS या s = I .
पूर्ण रोजगार :- इससे अभिप्राय अर्थव्यवस्था की ऐसी स्थिति से है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति जो योग्य है तथा प्रचलित मौद्रिक मजदूरी की दर पर काम करने को तैयार है , को रोजगार मिल जाता है ।
ऐच्छिक बेरोजगारी :- ऐच्छिक बेरोजगारी से अभिप्रायः उस स्थिति से है , जिसमें बाजार में प्रचलित मजदूरी दर पर कार्य उपलब्ध होने के बावजूद योग्य व्यक्ति कार्य करने को तैयार नहीं है ।
अनैच्छिक बेरोजगारी :- अर्थव्यवस्था की ऐसी स्थिति है जहाँ कार्य करने के इच्छुक व योग्य व्यक्ति प्रचलित मजदूरी दर पर कार्य करने के लिए इच्छुक है लेकिन उन्हें कार्य नहीं मिलता ।
निवेश गुणक :- निवेश में परिवर्तन के फलस्वरूप आय में परिवर्तन के अनुपात को निवेश गुणक कहते हैं ।
जब समग्र मांग ( AD ) , पूर्ण रोजगार स्तर पर समग्र पूर्ति ( AS ) से अधिक हो जाए तो उसे अत्यधिक मांग कहते हैं ।
जब समग्र मांग ( AD ) , पूर्ण रोजगार स्तर पर समग्र पूर्ति ( AS ) से कम होती है , उसे अभावी मांग कहते हैं ।
स्फीतिक अंतराल , वास्तविक समग्र मांग और पूर्ण रोजगार संतुलन को बनाए रखने के लिए आवश्यक समग्र मांग के बीच का अंतर होता है । यह समग्र मांग के आधिक्य का माप है । यह अर्थव्यवस्था में स्फीतिकारी प्रभाव उत्पन्न करता है ।
🔹 अवस्फीति अंतराल , वास्तविक समग्र मांग और पूर्ण रोजगार संतुलन को बनाए रखने के आवश्यक समग्र मांग के बीच का अंतर होता है । यह समग्र मांग में कमी का माप है । यह अर्थव्यवस्था अवस्फीति ( मंदी ) उत्पन्न करता है ।
No comments:
Post a Comment